
उप प्रबंधक व उपाध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर
का मामला प्रकाश में आया हुआ मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज,घुघली का मामला डी ए वी नारंग इंटर कालेज घुघली महाराजगंज के उप प्रबंधक और नारंग संस्कृत महाविद्यालय घुघली के उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार वासिल का फर्जी हस्ताक्षर कर खुद को प्रबंधक दिखाने वाले राममूर्ति पांडे पुत्र ब्रह्मदेव पांडे निवासी खानपुर टोला मिश्रौली, घुघली महाराजगंज में रमेश कुमार के शिकायत पर एसपी के आदेश से दर्ज हुआ प्राथमिकी।
थाना घुघली में 312/2024 दिनांक 09/08/2024 भारतीय दण्ड संहिता धारा 419/420/467/468/471 में दर्ज पुलिस कर रही गिरफ्तारी की तैयारी और कितने अपराधी संलिप्त इसकी भी हो रही है जांच।
यह मामला फर्जी हस्ताक्षर और जालसाजी का है, जिसमें आरोपी ने खुद को प्रबंधक दिखाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।
मुकदमे की विवेचना में क्या अपडेट आता है अब समय आने पर ही पता चलेगा कि क्या मामला है।