
छात्र, छात्राओ ने काकोरी काण्ड के शहीद बलिदानियों की याद में घोष बैंड के साथ प्रभात फेरी
निकाली
महराजगंज,
आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा जनपद-महराजगंज के छात्र छात्राओं के द्वारा काकोरी काण्ड के शहीद बलिदानियों के याद में घोष बैण्ड के साथ प्रभात फेरी निकाली , बच्चे अपने हाथों में पोस्टर बैनर के साथ गगन भेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे ,प्रभात फेरी गांवों से होता हुआ पुनः विद्यालय पहुंचा, जहां छात्र गोष्ठी व सुलेख प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया , सुलेख प्रतियोगिता में जांचोपरांत कक्षा 6 , 7 व 8 से शिवम् , हारून , , प्रीति यादव ,, अनामिका गौतम , रूचि यादव पल्लवी शर्मा , सोनिया गौतम , पियूष प्रजापति , दिव्या भारती को क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को ए0 आर 0पी0 श्री आशुतोष पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों को काकोरी काण्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह काण्ड 9 अगस्त 1925 की रात लगभग दो बजकर 42 मिनट पर शाहजहांपुर से लखनऊ आ रही नम्बर 8 डाउन ट्रेन से अंग्रेजी खजाने को लूटा गया इस काण्ड में राम प्रसाद बिस्मिल , अशफाक उल्ला खां , ठाकुर रोशन सिंह , राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी , सचिन्द्र सान्याल सचिंद्र बख्शी आदि क्रान्तिकारियों ने अंजाम दिया , इस काण्ड के बाद पकडे जाने पर 17 दिसम्बर 1927 को राजेन्द्र लोहिड़ी को व 19 दिसंबर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दी गई कुछ क्रान्तिकारियों को 4 साल से लेकर 14 साल तक की सजा सुनाई गई जिसे हमारे देश के वीर शहीदों ने हंसते हंसते स्वीकार किया इस स कार्यक्रम में नागेन्द्र प्र अ , यासमीन जहां , जयप्रकाश , शम्स तबरेज , यदूपति मिश्र , राजेश प्रसाद सहित सभी शिक्षक व जागरुक गांव के लोग मौजूद रहे ।