
दिनांक 06.08.2024
थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़
*➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही जारी
*➡️ हत्या के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नचरौला में वादी के भाई को खेत में बोझ बाँधने के दौरान आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी था*
*➡️थाना आसपुर देवसरा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत नहर पुलिया से बीवीपुर मुस्तरका नहर मार्ग से किया गया गिरफ्तार*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आरोपीगण द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नचरौला में वादी के भाई को खेत में बोझ बाँधने के दौरान एक राय होकर कुल्हाड़ी से हत्या करने के प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 386/2023 धारा 147,148,149, 302, 201,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी पट्टी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर *थाना आसपुर देवसरा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 386/2023 धारा 147,148,149, 302, 201,34 भादवि से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त शशियादव उर्फ शशिकान्त यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी गहबरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़* को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के नहर पुलिया से बीवीपुर मुस्तरका नहर मार्ग से गिरफ्तार किया गया ।
*आपराधिक इतिहास शशिकान्त उर्फ शशि पुत्र बहादुर यादव थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।*
1- मु0अ0सं0 88/19 धारा 379/411 थाना मुखाफिर खाना जनपद अमेठी ।
2- मु0अ0सं0 84/23 धारा 379/411 थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर ।
3- मु0अ0सं0 127/23 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर ।
4- मु0अ0सं0 386/23 धारा 147/148/149/302/201/34 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01.शशियादव उर्फ शशिकान्त यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी गहबरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
*पुलिस टीम-*
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 भानू प्रताप सिंह, का0 शिवम सिंह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।