सड़क दुर्घटना में मेडिकल ले जाते समय भोजराज की रास्ते में हुई मौत
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महराजगंज,
भिटौली थाना अंतर्गत सड़क पार करते हुए भोजराज पुत्र रामप्यारे निवासी अगया सदर तहसील थाना भिटौली जो कुछ घंटे पहले उनका सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया था ।उसके बाद उनको एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां पर चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर जताते हुए , मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया था ।वही मिली जानकारी अनुसार कि रास्ते में टोल प्लाजा के समीप जाते हुए उनकी मौत हो गई”।मौत की सूचना पा कर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।