
समय सारणी बनाकर नियमित अध्ययन करने वाली 11 छात्राओं तीन छात्रों का प्रार्थना के दौरान किया गया सम्मान
महाराजपुर छतरपुर 6 अगस्त 2024
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कृति संस्कारों को अध्यापन कराने का भी प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में टटम विकासखंड नौगांव,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षण संस्था में छात्राओं को सशक्त बनाने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया बेटियों के संरक्षण संस्कृति संस्कार बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से चर्चा हुई सभी को शपथ दिलाई गई ।
संस्था प्राचार्य श्रीमती राधा चौरसिया जी प्रतिदिन प्रार्थना समय समय पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मानसिक स्वच्छता शारीरिक स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण नैतिक जीवन और व्यवहारिक जीवन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान देती हैं ।
बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा प्रार्थना सभा के समय 10:30 बजे विद्यालय में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में विद्यालय की 11 छात्राओं एवं तीन छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने एवं समय सारणी बनाकर अभी से वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए समर्पित लगातार 3 घंटे अध्ययन किया जा रहा है इसलिए प्रार्थना स्थल पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया उन्हें साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय प्रार्थना सभा के दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर बद्री प्रसाद अर्जरिया की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा संस्कृति संस्कारों पर विचारों से अवगत किया गया ।
शासकीय हाई स्कूल मनकारी प्रभारी प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार जी चौरसिया की सहमति से विद्यालय परिसर में जन जागरण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कक्षा 9 की छात्रा कुमारी राधा कुशवाहा का जन्मदिन मनाया गया ।
बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी बच्चों को सम्मानित किया गया ।
विद्यालय परिवार के अनेक शिक्षक एवं महिला शिक्षक तथा महिलाओं ने समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा जिस प्रकार से छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी शक्ति एवं जीवन में नैतिक शिक्षा चरित्र निर्माण तथा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अपने अनुभव से उनको प्रभावित किया है निश्चित रूप से विद्यालय परिवार की सभी छात्रों ने उनके विचारों से प्रभावित होकर एक संकल्प के साथ शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति संस्कारों एवं नैतिक जीवन में देश और राष्ट्र प्रेम की भावना का संकल्प लिया है ।