
आए दिन संविदा कर्मी लाईन मैन बिजली की चपेट में हो रही दुर्घटना
महराजगंज ,
निचलौल स्थानीय तहसील क्षेत्र के उपकेंद्र निचलौल के अंतर्गत नगर पंचायत में थाने गेट के बगल में बिजली खंभे पर चढ़ा संविदा कर्मी लाइनमैन जिसे झटका लगा और नीचे गिर गया गया आए दिन संविदा कर्मी लाइनमैन को बिजली की चपेट में आने से दुर्घटना होती जा रही है
इसके बावजूद भी विभाग सचेत नहीं हो रहा है अभी 15 दिन पूर्व ही बिजली की चपेट में आने से दो लाइनमैन को गंभीर चोट आए।
जिसमें एक की जान भी चली गई उसके बावजूद भी अधिकारी गंभीरता नही ले रहा है मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत निचलौल थाने के बगल में बिजली खंभे पर चढ़ा रामस्नेही पुत्र दुधराम उम्र 30, निवासी नर्सरी (27) नक्सा बक्सा थाना चौक जो कई सालो से बिजली विभाग में संविदा कर्मी पद पर कार्यरत है। इसी बीच बिजली खंभे पर चढ़ा रामस्नेही अचानक करेंट के चपेट में आ गया।
बिजली खंभे से नीचे आ गिरा जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि रामसनेही का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो किसी प्रकार कोई दिक्कत नहीं है
इस बीच मौके पर मौजूद जेई मिथिलेश ने बताए की शटडाउन लेने के बाद भी घरों में लगे इन्वाटर का करेंट वापस बिजली खंभे तक आता है जिसे हल्की करेंट लग गईं बिजली की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन घायल हो गया।