सिसवा बाजार रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
महराजगंज ,सिसवा बाजार गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच स्थित अमडीहा के पास रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों ने देख पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच स्थित नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर के अमडीहा के पास स्थित रेलवे ट्रैक के बगल में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोठीभार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।