
ऑपरेशन कारोबार के तहत खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई
महराजगंज, भिटौली थाना क्षेत्र के प्रत्येक हल्के चौकी अंतर्गत खुलेआम शराब पीने वाले 61लोगो का तथा 24 वाहनों का चालान किया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियो के विरुद्ध 292से प्रतिबंधित किया है।
बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अंकुश लगाना शुरू कर दी है ।
साथ ही साथ खुले में और सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों पर भी अंकुश लगाना शुरू हो गया है।
शहर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए लोग जगह-जगह मिल जाते हैं।
खास तौर पर ऐसे लोगों की संख्या शाम को और बढ़ जाती है। इसी क्रम में भिटौली थाना क्षेत्र के समस्त चौकियों से खुले में शराब पी रहे 61 व्यक्तियों को पकड़कर 292की कार्रवाई की गई इस चालान में 24दो पहिया वाहन भी चालान किए गए हैं।