
यदि औरत अपनी कामवासना शांत करने पर अजाए तो उसके पास, हजारों रास्ते हैं खास तौर पर यदि औरत का शरीर गठीला हो, और वह सुन्दर हो सुंदरता सभी को आकर्षित करती है,
लेकिन हर औरत मर्यादा की बेड़ी में बंधी होती है और अपने जिस्म को देखने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ अपने पति मात्र को देती है
क्यों की हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि पति परमेश्वर होता है
24 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई थी पति के साथ मधुर संबंध थे सास अच्छी थी,
और एक लड़की को इससे ज्यादा क्या चाहिए पति भी ऐसे थे जो हर जरूरत को पूरी करते थे,खास तौर पर शारीरिक जरूरतों को
यदि एक औरत अपने पति से संतुष्ट है तो यकीन मानिए उसे और किसी चीज की चाहत नहीं होगी
लेकिन मेरी खुशी ज्यादा दिन की मेहमान नहीं थी
मेरे पति दिन रात मुझसे कामवासना की उम्मीद करते थे,
शादी जब नई नई हुई थी, तब तो सब अच्छा था l, लेकिन जैसे जैसे आप के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़नी शुरू होती है आप का मन कामवासना से हटने लगता है
मेरा भी हटने लगा था,
एक दिन अचानक मैं घर का सामान लेने बाहर चली गई, बाजार मेरे घर से काफी दूर था
थोड़ी दुर ही पहुंची थी तभी देखा मेरा मोबाइल फोन घर पर है
मैं उल्टे पैर वापस चली आई
देखा तो गेट खुला था,
क्यों की मैं ही बाहर आई थी तेजी से कमरे की तरफ देखा तो मेरे पति मेरे ही नौकरानी के साथ सम्बन्ध बनाने की तैयारी में थे,
मुझे देखते ही नौकरानी तो घर से भाग गई लेकिन पति अपनी सफाई देने लगे
और बात यहां तक आ गई की उन्होंने ये तक बोल दिया कि तुम अब पहले जैसे प्यार नहीं करती हो इस लिए मुझे इसके साथ करना पड़ा
एक पल तो ऐसा लगा मानो जैसे सच में मेरी ही गलती है लेकिन फिर ये भी लगा कि इसका मतलब ये तो नहीं कि मेरे पति मुझे ही धोखा दें
हमारी बात होना बंद हुई मेरी सास कई बार पूछी की क्या हुआ है किसी के पास कोई जवाब नहीं था
एक दिन मैने इनका फोन देखा तो पाया नौकरानी काम से हट गई हैं पर अभी भी ये दूसरी लड़कियों के साथ संबंध बनाने की ताक में है
मुझे गुस्सा आई और मैने बोरिया बिस्तर बांध के अपने घर आगयी,
मेरी सासु मां ने पूछा तो मैने सब खुल कर बता दिया
उन्होंने मुझे रोका नहीं मैनें बल्कि कहा तुम्हारी जिंदगी है फैसला तुम्हे लेना है जो ठीक लगे करो
मैं भी बिना एक पल गंवाए वगैर उस जगह से निकल गई
पति देव को भी इस बात का काफी दुख था, इसके बाद उन्होंने काफी बार माफी मांगी
और खुद की एक मनोचिकित्सक के पास गए
वहां जाने पर पता चला कि एक तरह के मानसिक विकार से पीड़ित हैं जिसमें इंसान किसी एक पार्टनर के साथ संतुष्ट नहीं होता है
बल्कि संबंध बनाने केलिए उसे नई लड़किया चाहिए
अभी फिलहाल वो हाइबरनेशन सेंटर में हैं जहां उनका इलाज चल रहा।
पर गौर करने वाली बात ये है कि क्या ये सिर्फ किसी किसी को होता है ??
जवाब है नहीं ये किसी भी इंसान को हो सकता है
और इसका सबसे बड़ा कारण अश्लील वीडियो का देखना है
जो आजकल आसानी से उपलब्ध है
आदमी को हर बार नई लड़की का जिस्म देखना होता है
धीरे धीरे ये आदत दिमाग में इस कदर बैठ जाती है कि उसकी लाइफ खराब होने में समय नहीं लगता
और लगभग आज हर इंसान छोटे बड़े स्तर पर इस समस्या से जूझ रहा है