आज मैं ट्रेन द्वारा #शिमला घूमने की इतनी सस्ती ट्रिप बता रहा हूं जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी जिसमें आपको जाने की और कहां रुक सकते हैं उसकी भी जानकारी दूंगा अगर कोई सोलो ट्रैवलर तो सिर्फ 100 रूपये में नाइट स्टे कर सकते हैं ,और दिल्ली से 255 रुपये मे शिमला ट्रेन पहुंच सकते हैं वो भी toy ट्रेन से , आप दिल्ली junction से नेता जी एक्स्प्रेस ट्रेन (12311)पकड़िये कालका (KLK)के लिए, जो की हरियाणा का आखिरी station है दिल्ली से कालका तक का स्लीपर birth का चार्ज सिर्फ 190 रुपये है , कानपुर से 415 रुपये चार्ज है कालका तक का, कालका पहुँचने के बाद शिमला जाने वाली toy ट्रेन पकड़िये 52453 कालका शिमला एक्स्प्रेस , जो की सुबह 6 बजे चलती है और 11: 50 बजे शिमला पहुंचा देती है ये उत्तर रेल्वे की एक छोटी line ही जो की 2 फिट 6 इंच की line है ये ट्रेन कालका से शिमला तक पहाड़ी सौंदर्य दिखाती है ,जिसका बैठने वाली नॉर्मल 🪑chair का सिर्फ 65 रुपये चार्ज है ये टिकट तुरंत station से मिल जाता है ,टिकट आप कोई भी लो इस सफर को आप जिंदगी भर भूल नहीं पाओगे , यहाँ और भी कई toy ट्रेन चलती है, जो की वर्ल्ड हेरिटेज मे आती हैं, आप उनमे पहले से टिकट करा के जा सकते हैं , एक और famous ट्रेन है 52451 शिवालिक एक्स्प्रेस जिसके luxury coach के टिकट का चार्ज 595 रुपये है जो की सुबह 5:45 मे चलती है और 10:50 am मे शिमला पहुँचा देती है, अब तो हो गई शिमला पहुंचने की जानकारी , अब यात्रा के दौरान मेन जरूरत पड़ती है नाइट स्टे की और खाना खाने की , तो आपको रुकने की एक धर्मशाला की खूबसूरस्त लोकेशन बता रहा हूं जो की शिमला स्टेशन के काफी पास और शिमला के पुराने आईएसबीटी से सिर्फ 200 दूर है जहां बहुत ही कम बजट में लोग रुक सकते हैं ,अगर कोई सोलो ट्रेवलर है तो सिर्फ 100 रूपये में मिलने वाले बेड में नाईट स्टे कर सकता है वो भी लॉकर के साथ, और सिर्फ 500रूपये में अपना पर्सनल रूम बुक कर सकते हैं ,लेकिन इस रूम में अटैच बाथरूम नहीं होगा,अटैच बाथरूम ,गीजर, टीवी और अन्य सुविधाओं वाला रूम भी सिर्फ 600 रूपये में आज भी उपलब्ध है वो भी शानदार खिड़की से शिमला के नजारे के साथ,और सबसे अच्छी बात इस धर्मशाला के सामने ही बड़ी सी पार्किंग बनी हुई है ,और इसी धर्मशाला के पहले फ्लोर पर वैष्णव भोजनालय है जहां सिर्फ 80 रूपये की घर जैसी भोजन की थाली मिलती है,और जो सोलो ट्रैवलर और जो लोग निशुल्क यात्रा करते हैं लिफ्ट लेकर के आपने कई ब्लॉगर देखे होंगे वो लोग सिर्फ लिफ्ट लेकर के ही यात्रा करते हैं,वो लोग अगर निशुल्क रात्रि विश्राम करना चाहे तो शिमला के पुराने बस अड्डे यानि की आईएसबीटी के पास एक सिख गुरुद्वारा है जिसे गुरु सिंह सभा बोलते हैं जहां के बड़े से कमरे के हाल में लोग जमीन में गद्दा डालकर रात्रि विश्राम कर सकते हैं,और साथ में तकिया और रजाई भी निशुल्क चार्ज में ले सकते हैं,और सबसे अच्छी बात यहां कोई भी तीन दिन तक रुक सकता है और यहां रूम भी उपलब्ध है जो की 500 से 600 रूपये कीमत में है लेकिन ज्यादातर फुल ही रहते हैं और आप पहले से फोन द्वारा बुकिंग नहीं करा सकते,वहां जाने में अगर खाली होगा तो आप बुक करा सकते हैं ये गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के नाम से है और शिमला रेलवे स्टेशन से सिर्फ 3km है, यहां स्टेशन से सरकारी बस से सिर्फ 10 रूपये में यहां पहुंच सकते हैंऔर यहां पर आप निशुल्क खाना यानी कि लंगर भी छक सकते हैं, अब जो मैने धर्मशाला बताई है वहां से घूमने की फेमस लोकेशन बिलकुल पास हैं आप पैदल भी घूमते घूमते जा सकते हैं , और ये धर्मशाला शिमला के रेलवे स्टेशन से सिर्फ 900 मीटर है,और शिमला के पुराने बस स्टॉप से सिर्फ 200 मीटर दूर है,🙏 इस धर्मशाला का नाम है बिंदु राज सूद धर्मशाला, आप गूगल में इस धर्मशाला का नाम डालेंगे तो आप उनके नम्बर से अन्य जानकारी कर सकते हैं🙏 जानकारी अगर काम की हो और अच्छी लगी हो तो आप share भी कर सकते हैं ताकि दूसरे लोगों तक जानकारी पहुँच सके,और कोई बहुत ही कम बजट में शिमला की वादियों का दीदार कर सके , धन्यवाद
Sandeep Soni की वॉल से 🙏🙏