महराजगंज, भिटौली थाना चौकी शिकारपुर अंतर्गत शिकारपुर के शाही मेडिकल स्टोर्स के सामने लगभग 6बजे शाम को दो बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर के कारण रामकरन पुत्र रामसवारे को आई गंभीर चोट के कारण एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
सूचना के अनुसार शिकारपुर शाही मेडिकल स्टोर्स के सामने दो बाइक सवारों के आमने सामने जोरदार टक्कर के कारण दोनो गाड़ी चालक घायल हो गए,जिसमे रामकरन पुत्र रामसवारे मुकाम फर्टिलाइजर गोरखपुर को गम्भीर चोट लगी दोनो घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया।जिसमे एक वाहन चालक झिनक पुत्र राजाराम मुकाम भिस्वा विस्मिल टोला चौकी शिकारपुर बताया गया।दोनो बहनों का नंबर u p53BJ 3195और up 57BC8914 है।घटना की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी शिकारपुर आर सी वरूण मय फोर्स तथा पी आर वी 112 पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा।पुलिस दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज