
महाराजगज ,21 दिसंबर देश में पिछले 9 साल में जो परिवर्तन देखने को मिला है, वो हमारी सरकार के विश्वास का परिवर्तन है। ये नया भारत मोदी की गारंटी का भारत है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी गांव-गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी बन रही है। हम 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाकर एक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने ग्राम सभा अगया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज हम सब देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे।यह नया भारत केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के देने की गारंटी देता है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का माध्यम गांव-गांव में मोदी जी की गारंटी का माध्यम बन रहा है।कहा कि यह भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं. आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारण्टी के माध्यम से मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री अंतिम पायदान के व्यक्ति के साथ बैठकर योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रहा है।प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त भी किया गया। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सेलेंडर दिया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र खरवार, जिला कार्यसमिति सदस्य चौधरी विजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मंडल संयोजक विजय गौड़, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम सागर पटेल,प्रधान अमेरिका प्रसाद, , प्रधान टीटू राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद कुमार के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। नौनिहालों को अन्न प्रासन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज