चार के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का हुआ मुकदमा दर्ज
महराजगंज ,भिटौली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी महेंद्र साहनी पत्नी कनकलता के बुलाने पर अपने ससुराल बुधवार को कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गया था। जहां उसके ससुराल वालों ने रात में खाने के बाद सोते समय उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। किसी तरह शोर मचाते हुए वह भागा।अगल बगल के लोग आ गए।और उसे कोटवा बाजार इलाज के लिए ले गए। डाक्टर ने गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।उसके पिता रामदवन साहनी के तहरीर पर नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने उसकी पत्नी कनकलता,ससुर नागेंद्र,सास इन्दू व साला विवेक पर जान से मारने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।रामदवन ने बताया कि महेंद्र की पत्नी कनकलता का किसी दुसरे युवक के साथ अवैध संबंध है।वह हमारे बेटे को जान से मार देना चाहती है। नेबुआ नौरंगिया थाने के उपनिरीक्षक ने राकेश यादव ने बताया कि महेंद्र के सास,ससूर व पत्नी को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज