महराजगंज,पराली समस्या किसान के लिए समस्या बनती जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23/11/023लगभग सायं 5.30बजे लगभग इंद्रासन गुप्ता पुत्र श्री भागवत ग्राम दरौली थाना भिटौली निवासी अपनी ही खेत की पराली जलाने गए थे।पराली जलाते समय जब आग अपना रुख बदला तो इंद्रासन अपने खेत के आगे एक दूसरे किसान की खड़ी फसल को बचाने में आग से अपने जान की परवाह न करते हुए आग को बुझाने लगे।विधि का विधान कौन टाल सकता होना तो कुछ और था।आग बुझाते समय कंबाइन के पहिए के गढ्ढे में पैर पड़ जाने से उसी खेत में गिर गए और आग के चपेट में आने से इंद्रासन उम्र लगभग 70वर्ष की जलकर मौत हो गई।इस मामले को देख धान की बालियां बिनने वाले बच्चे देख कर शोर मचाए और ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गई।खड़ी फसल ग्राम सभा के चौकीदार की थी कि घटना स्थल पर पहुंचकर चौकीदार ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर भिटौली थाना उप निरीक्षक सजनू यादव अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।उन्होंने ही राजस्व कर्मचारी लेखपाल तथा एस डी एम को भी सूचना किया।किसान के मौत की सूचना पर महराजगंज जनपद के सभी आला अधिकारी मय जिलाधिकारी सहित पच्चीसों गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए।
मृतक इंद्रासन की पत्नी 2साल पहले ही मौत हो चुकी थी इनके पास महज चार विवाहित बेटियां ही थी । बारीबारी बेटियां ही मृतक इंद्रासन को आकर सेवा सत्कार में लगी रहती थी । अब इनके परिवार में कोई नहीं रहा घर सुना हो गया। वारिश के रूप में मृतक अपने चार बेटियो को अपनी चल अचल संपत्ति को रजिस्टर्ड वसीयत भी कर दिया था कि इन्हे कोई समस्या न हो।मृतक के घर के स्थिति को देखकर जिलाधिकारी महोदय ने बेटियो को आश्वासन देते हुए जयजात का तत्काल वरासत करने का आदेश देते हुए चारो बेटियो को सहायता धनराशि देने का विभागीय अधिकारी को आदेश दिए।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज