
महाराजगंज,आज की खेती टेक्निकल खेती तथा उन्नतिशील बीज की बुआई से किसान अधिकतम पैदावार ले सकता है।इसी बात को लेकर ग्रीन गोल्ड कम्पनी के बीज से खेती पर चर्चा करके विकास पांडेय किसानों को बताया ।उन्होंने कहा कि किसान समय,मानसून, परिस्थिति,पूंजी से मात खा रहा है। यदि किसान मात्र उन्नतिशील बीज मात्र से खेती करे तो कम क्षेत्रफल में अधिक पैदावार ले सकता है।उन्होंने बताया कि किसान की सबसे बड़ी समस्या पूंजी की है। यदि किसान मात्र उन्नतिशील बीज बोए तो कम क्षेत्रफल में कम बीज में अधिक पैदावार हो सकती है। उन्नति शील बीज में कम खाद , कम क्षेत्रफल, कम मेहनत में अधिक पैदावार ले सकते हैं।उन्होंने 357गेहूं की पैदावार के विषय में बताया कि यह प्रजाति एक एकड़ में लगभग 30से32कुंतल तक पैदा दे सकता है।इस कार्यक्रम में दिलजान खान, विश्वपति सिंह, संजय गुप्ता, रामबचन आजाद,बुनियाद,सुरिंज, सुदामा,मंहगू, आशीष तिवारी,शंकर प्रजापति आदि शामिल रहे।
संवाददाता कैलाश सिंह महराजगंज