
अमूल्यरत्न न्यूज
इंसान से इंसान का हो भाईचारा ….
यही पैगाम हमारा …..
अगस्त क्रांति की याद में नफ़रत भारत छोड़ो ….
जागरण पदयात्रा…
शहीदों के खुशहाल भारत का सपना अभी भी अधूरा …..
**********************************
***********************************
मऊ ….. उत्तर प्रदेश
14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर मऊ शहर एवं मऊ जिले के संवेदनशील नागरिकों ने काफी संख्या में एकत्र होकर एक जन जागरण पदयात्रा किया जो मऊ शहर के आजमगढ़ मोड़ से मुख्य बाज़ार से सदर चौक से गुजरती हुई मिर्जाहादीपुरा चौक तक गई। पदयात्री न्याय,शांति, भाईचारा,यही है पैगाम हमारा,नफ़रत भारत छोड़ो,जीयो और जीने दो,प्यार, मुहब्बत भाईचारा यही है पैगाम हमारा का स्लोगन लिए,तख्तियां और तिंरगे के साथ चलें।
15 अगस्त 1947 की आजादी के बाद से आज भी लाखों-करोड़ों आदमी बेबसी की जिंदगी जी रहे हैं आजादी कहने मात्र और दिखाने के लिए है ।
श्री अरविंद मूर्ति ने कहा शहीदों के खुशहाल भारत का सपना अभी भी अधूरा है,जाति,धर्म, क्षेत्र,भाषा आदि के बटंवारो को चुनावी राजनीति ने अपना हथियार बनाकर घृणा का जहर लोगों के दिमाग में भर कर आजादी को धूल धूसरित करने पर आमादा है।
वक्ताओं ने कहा रोजी-रोटी के लिए तंगहाल लोगों को अंधविश्वास पाखंड में फंसा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।
जीवन के हर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
लोकतांत्रिक, संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त किया जा रहा है।
यह कारवां जनता को जगाने के लिए निकला कि जाग जाओ नहीं तो लूटेरे तुम्हारी आजादी को लूट लेंगे।
यात्रा सभ्य भारत मिशन के बैनर तले संयोजक राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में निकली यात्रा को हरी झंडी फादर विलियम ने दिखा कर रवाना किया उन्होंने बताया कि हम आगामी दिनों में और भी जनजागरण यात्राये निकालेगें।
यात्रा में सर्वश्री अरविंद मूर्ति, बसंत कुमार, शाहिद अख़्तर,फादर आर.के. मसीह ,विजय जायसवाल वीरेन्द्र कुमार,पिंटू राजभर सभासद, रवि खंडेलवाल,आरिफ भाई, अर्जुन कुमार, मनौव्वर रजाई, और बहुत सारे लोगों ने भाग लेकर पदयात्रा को बहुत ही सफल बनाया।