हाईकोर्ट ने किया विवेचक को तलब
अंबेडकरनगर। जलालपुर में थाना प्रभारी रहे नीरज सिंह को हाईकोर्ट ने लूट के एक मामले में तलब कर लिया है। कोर्ट की तरफ से इस आशय की नोटिस अंबेडकरनगर में पहुंची है। हालांकि वे अयोध्या जनपद स्थानांतरित हो चुके हैं। बताया जाता है कि जलालपुर कोतवाली में तैनाती के दौरान लूट के एक मामले में बरामदगी भी हुई थी।
अभियुक्त ने पुलिस की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले के विवेचक तत्कालीन जलालपुर कोतवाल नीरज सिंह को बयान के लिए तलब किया। वे इसके बावजूद कोर्ट नहीं पहुंचे। इसे देखते हुए उच्च नयायालय ने गंभीर रुख अपनाया। माना गया कि जो बरामदगी की गई है, वह संदेह के दायरे में है। इसीलिए विवेचक द्वारा कोर्ट पहुंचकर बयान नहीं दर्ज कराया जा रहा है।
उच्च न्यायालय ने बीते दिनों विवेचक को व्यक्तिगत रूप से तलब कर लिया। कहा कि यदि वे बयान देने नहीं पहुंचते हैं, तो वरिष्ठ अधिकारियों को कोर्ट में आना होगा। यह नोटिस अंबेडकरनगर पहुंची, तो नीरज सिंह की तलाश शुरू हुई। पता चला कि उनका स्थानांतरण अयोध्या जनपद हो चुका है। इसके बाद संबंधित नोटिस उन्हें भेज दी गई। हालांकि नीरज सिंह ने बताया कि वे एक दिन पहले ही हाईकोर्ट जाकर प्रक्रिया पूरी करा चुके हैं।

