निपुण भारत लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न
महराजगंज,
पनियरा ब्लाक अंतर्गत दिनांक 25/08/2022 को पूर्व प्रसारित सूचना के आधार पर निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निपुण लक्ष्य के प्रति जागरूक करने हेतु शिक्षक अभिभावक (पीटीएम) पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में प्रमोद कुमार पटेल प्रभारी प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।
बैठक का संचालन कैलाश गुप्त सहायक अध्यापक के द्वारा किया गया इस बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों को निपुण लक्ष्य के बारे में बताया गया तथा सभी अभिभावकों से अपील किया गया कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। तथा अपने बच्चों का प्रतिदिन होमवर्क चेक करते रहें। और उनका सहयोग करते रहे।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सभी अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से भेजें गए धनराशि को निकाल कर बच्चों को 2 सेट ड्रेस, जूता मोजा, बैग, स्टेशनरी सामान खरीद कर बच्चों को उपलब्ध कराने का अपील किया गया। साथ ही साथ अभिभावकों को निपुण लक्ष्य, डीबीटी, शारदा आउट ऑफ स्कूल, ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बिंदुवार अभिभावकों को बताया गया पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों के विजयी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु अभिभावकों के माध्यम सेउन्हें सम्मानित भी किया गया।
अंत में सभी अभिभावकों से अपील किया गया की बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय में प्रतिदिन समय से भेजने का कष्ट करें और सभी लोगों को जलपान कराया गया। इस बैठक में विद्यालय परिवार सभी शिक्षक रसोइया तथा अभिभावकों की उपस्थिति रही।

