
आज से शुरू हुआ फाइलेरिया अभियान, घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी टीमें
नवनीत कुमार राम जी
स्वास्थ्य विभाग शनिवार से फाइलेरिया अभियान चला रहा है। विभाग की टीम घर-घर जाकर दवा खिलाएगी।
2 सितंबर तक फाइलेरिया से बचाव की दवा विभाग की दो सदस्यीय टीम सप्ताह में चार दिन खिलाएगी।
निर्धारित आयु वर्ग के अनुसार इस दवा का सेवन सभी को करना चाहिए।
यह बातें डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने कही।
डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इससे बचाव के लिए साल में एक बार पांच सालों तक लगातार दवा का सेवन करना चाहिए।
अभियान में एक से दो साल तक के बच्चों को सिर्फ पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाती है।
गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोगों को छोड़ कर सभी को इस दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
डिप्टी सीएमओ ने कहा कि दवा पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।
यह दवा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर परखी गई है।
इसका सेवन खाली पेट नहीं करना है।
दवा किसी को देनी भी नहीं है। यह टीम के सामने ही खानी है।
डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दवा खिलाने के लिए 23टीमें लगाई गई हैं।
यह टीम प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को ही दवा का सेवन कराएंगी।
दवा खाने के बाद कुछ लोगों में हल्की मितली, सिरदर्द, चक्कर आना जैसे लक्षण आते हैं, इससे घबराना नहीं चाहिए।
यह एक अच्छा संकेत है और यह तब होता है जब शरीर के भीतर मौजूद माइक्रो फाइलेरिया मरते हैं।