
महराजगंज ,भिटौली थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोड़धोवा निवासी अशोक बीते एक वर्ष पूर्व रोजी-रोटी के लिए सऊदी गए थे । घर की दशा सुधारने के लिए वहां पर वह टाइल्स लगाने का काम करते थे। बीते एक माह पूर्व काम करते समय वहीं पर चोट लग गई ।जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। शनिवार को भोर में जब उसका शव गांव लाया गया। शव आते ही घर के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दो छोटी-छोटी लड़कियां है। पत्नी रेनू का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज