
महाराजगंज,प्रार्थी रामबेचन ग्राम पंचायत रामनगर तहसील फरेन्दा जिला महराजगंज के स्थायी निवासी हैं हम प्रार्थी गायत्री परिवार से विगत दस साल से जुड़े हुए हैं हमारा लड़का बीमार लड़का का नाम कृष्ण कुमार जयसवाल ग्राम पोस्ट रामनगर जिला महाराजगंज है। 22मई से गम्भीर रूप से बिमार है हम प्रार्थीK.m.c हॉस्पिटल महराजगंज तथाP.gi Lucknow दोनों जगह मिलाकर तीन महीने भरती रह सारे जांच के उपरांत कुछ पता नहीं चल सका उसके बाद डॉक्टर ने उसके सिर का ऑपरेशन किया और उसमें से कुछ मांस निकाल कर जांच में बेंगलुरु तथा अपने वहां जांच करवाया जांच के उपरांत कैंसर घोषित कर दिया गया उसके बाद हम अपने लड़के को हवाई जहाज द्वारा मुंबई टाटा हॉस्पिटल ले गए वहां दोबारा जांच के उपरांत दवा चल रहा है हम दावा करने में असमर्थ हो रहे हैं हमारे बच्चे की जान बचाने में हमारी मदद करें हम प्रार्थी अपने जीवन भर आप के आभारी रहूंगा हमारा मोबाइल नंबर फोन पे है।मो न 8726330416फोन पे है।कृपया 🙏मेरे बच्चे को बचा लीजिए ।मैं सबका रिड़ी रहूंगा।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज