देवरानी की मौत के सदमे से जेठानी की भी जान गई
🖌️🖌️🖌️
अयोध्या -रौनाही थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के मजरे बड़ागांव निवासी अयूब सिद्दीकी की पत्नी शमीला बानो (60) का रविवार रात अचानक इंतकाल हो गया। इस मौत के बाद उनकी जेठानी जमीला बानो (70) पत्नी इदरीश सिद्दीकी सदमे में आ गईं। उनकी हालत खराब होती चली गई।
परिजन आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई।
एक ही परिवार में हुई इस दो मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के पुत्र सलीम सिद्दीकी व फखरे आलम सिद्दीकी ने बताया कि दोनों लोगों का स्वास्थ्य ठीक था।
प्रधान नदीम मलिक, शिक्षक तिलकराम निषाद, पूर्व प्रधान मोहम्मद आलम, सत्येंद्र पासी, पूर्व प्रधान मो. कलाम, रईस जाफरी, मो. सोहेल, डॉ. विजय पांडेय, स्वतंत्र पांडेय, राकेश मिश्र, मोहम्मद रफी सहित तमाम लोगों ने घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।

