बाइडेन ने PM मोदी को भेजा न्योता, G20 बैठक से पहले जा सकते हैं US, अमेरिकी संसद में स्पीच भी देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जून या जुलाई में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी को राजकीय यात्रा का न्योता भेजा है. बताया जा रहा है कि भारत ने इस बुलावे को स्वीकार भी कर लिया है. फिलहाल दोनों देशों के अधिकारी दौरे की तारीख तय कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल G20 की बैठक से पहले पीएम मोदी अमेरिका जा सकते हैं. इस मामले पर नजर रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि इस बार भारत G20 की मेजबानी कर रहा है. शिखर सम्मेलन सितंबर में होना है. इसमें बाइडेन समेत दुनियाभर के बड़े नेता शामिल होंगे. इसके बाद मोदी घरेलू कार्यक्रमों में व्यस्त हो जाएंगे. वे G20 के बाद साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में लग जाएंगे. इसलिए अमेरिकी दौरा जून-जुलाई में रखने पर विचार किया जा रहा है.

