भारत-अमेरिका मिलकर चीनी टेक्नोलॉजी का करेंगे मुकाबला, NSA डोभाल, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की मौजूदगी में iCET डील हुई
भारत और अमेरिका के बीच इनीशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी यानी iCET डील हुई. इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन की मुलाकात हुई. डोभाल इस डील के लिए 30 जनवरी को वॉशिंगटन पहुंचे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि इस डील के जरिए दोनों देश चीन के सेमीकंडक्टर्स, मिलिट्री इक्विपमेंट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुकाबला कर सकेंगे.
जैक सुलिवन के साथ हुई उनकी इस मुलाकात पर व्हाइट हाउस ने कहा- हम आपसी विश्वास और भरोसे पर आधारित एक ओपन, एक्सेसबल और सिक्योर टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना चाहते हैं. ये हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करेगा. इस पहल पर सहमति की घोषणा मई 2022 में जापान में PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बातचीत के बाद हुई थी.

