गोरखनाथ मंदिर पर 4 दिनों से बैठी है महिला, बोली- योगीजी नहीं मिले तो बच्चों संग दे दूंगी जान, गुंडों ने खरीद लिया है प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए एक महिला 4 दिनों से गोरखनाथ मंदिर के बाहर सड़क पर बैठी है. उसकी गोद में दो मासूम बच्चे भी हैं. एक तीन साल का बेटा है और एक 9 महीने की बेटी. महिला कौशांबी जिले से इंसाफ पाने की उम्मीद लिए आई है. इससे पहले वे दो दिन सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ में भी सड़क पर बैठी रही. लेकिन, वहां उसे गोरखपुर जाकर सीएम से मिलने की सलाह देकर भेज दिया गया.
हालांकि, यहां आकर उसने मंदिर प्रशासन से मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया. महिला का कहना है, मंदिर प्रशासन ने भी उसे सीएम योगी से मिलकर गुहार लगाने की सलाह दी है. अब पीड़ित महिला का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वे दोनों मासूम बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे देगी.
कौशांबी जिले के मंजनपुर की रहने वाले मनीष पांडेय की पत्नी कविता देवी कहती हैं, मेरे पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है. मैंने कौशांबी में ननकर सोनकर नाम के व्यक्ति से 55x 26 का एक जमीन खरीदी थी. लेकिन, वहीं का एक व्यक्ति अरविंद यादव हमारी जमीन हड़पना चाहता है. वह नहीं चाहता था कि मैं उससे जमीन खरीदूं. इससे नाराज होकर उसने ननकर सोनकर की हत्या कर दी.

