
अमूल्यरत्न न्यूज ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…
दिनांक-30-01-2023, दिन:सोमवार
✒️ पूर्व विधायक मलखान सिंह हत्याकांड: अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर गुड्डू समेत 14 अभियुक्तों को आजीवन कारावास
अलीगढ़ 30 मार्च 2006 की शाम 5 बजे पूर्व विधायक मलखान सिंह व उनके गनर की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी। पुलिस विवेचना में हत्या व हत्या की साजिश में तेजवीर सिंह गुड्डू सहित कुल 18 आरोपियों पर चार्जशीट दायर हुई थी।बहुचर्तित मलखान सिंह हत्याकांड में सजा सुना दी गई है।
मामले में बुलंदशहर जिला जज न्यायालय ने अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू समेत 14 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है।
एक अन्य को भगौड़ा घोषित किया गया है।
30 मार्च 2006 की शाम 5 बजे पूर्व विधायक मलखान सिंह व उनके गनर की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी। पुलिस विवेचना में हत्या व हत्या की साजिश में तेजवीर सिंह गुड्डू सहित कुल 18 आरोपियों पर चार्जशीट दायर हुई थी।
दो अभियुक्तों की मुकद्मे के दौरान मौत हो गई थी।
एक अभियुक्त फरार चल रहा था। बुलंदशहर जिला जज न्यायालय ने मामले में 15 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था।
इन्हें हुई आजीवन कारावास,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सुखरावली हाल निवासी जापन हाउस,पूर्व ब्लाक प्रमुख गोंडा प्रदीप सिंह शहरी मदनगढ़ी गोंडा,पूर्व प्रधान जितेंद्र उर्फ जीतू चिंता की नगरिया गोंडा,संजीव उर्फ रॉबी कलाई हरदुआगंज,प्रेम सिंह कुशवाहा सासनी गेट,प्रदीप उर्फ अन्नू डोरी नगर छावनी,विशाल गौड़ नौरंगाबाद भूपेंद्र गुप्ता गुरुद्वारा रोड सिविल लाइंस,उपेंद्र उर्फ छोटू प्रीमियर नगर गांधीपार्क,अमित गुप्ता उर्फ अमिता मानिक चौक गांधीपार्क,सुनील उर्फ दाऊ सोनू उर्फ सुरेश,लालू खां,शरीफ खां है वही सोनू गौतम शहरी मदनगढ़ी गोंडा को भगौड़ा घोषित किया
✒️ श्रीरामचरित मानस की प्रतियां जलाने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 नामजद, पांच लोग गिरफ्तार
रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी का विवाद अब एक पड़ाव आगे जा चुका है, रविवार को लखनऊ में OBC महासभा के दौरान विरोध स्वरुप पवित्र ग्रंथ की प्रतियां जलाई गई थी।
इस मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है, साथ ही कुछ अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा उतर आया है। विरोध स्वरुप रामचरितमानस की विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था,इससे पहले रविवार को मौर्य जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।
उन्होंने कहा कि अगर मेरे आह्वान पर सभी आदिवासी, दलित, पिछड़े, और महिलाएं मंदिर में आना बंद कर दें तो चढ़ावा बंद हो जाएगा, उनकी पेट पूजा बंद हो जाएगी। यहां उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनता निजी बयान है लेकिन अखिलेश यादव ने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़कर पार्टी का रुख साफ कर दिया है।
अखिलेश यादव ने रविवार को मैनपुरी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोई भी रामचरित मानस के विरोध में नहीं है और न ही कोई भगवान राम के विरोध में है।
मैं सीएम योगी से अपील करता हूं कि वह एक बार वह चौपाई पढ़कर सुना दें। उन्होंने कहा कि चूंकि योगी आदित्यनाथ एक धार्मिक स्थान से आए हैं इसलिए मैं उनसे यह सवाल करता हूं।
उन्होंने कहा कि कल मैं मंदिर गया तो RSS-BJP के गुंडे आ गए, हमें पता होता BJP गुंडे भेजने वाली है तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आते।
उन्होंने कहा कि काला झंडा जब समाजवादी दिखाते हैं तो उन्हें 1 साल के लिए जेल भेजा जाता है।
✒️ एएमयू में जिन्ना की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पहुंची हिन्दू महासभा, पुलिस ने रोका
हिंदू महासभा एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया।
गणतंत्र दिवस पर एएमयू में धार्मिक नारे लगने के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता वीर सावरकर की तस्वीर लेकर चले। एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने के प्लान पर पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर रोक लिया।
वहां हिंदू महासभा ने ज्ञापन दिया गणतंत्र दिवस पर एएमयू में एनसीसी कैडेट्स ने जोश में धार्मिक नारे लगाए थे। इसके विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता रविवार को वीर सावरकर की तस्वीर लेकर मडराक टोल प्लाजा से एएमयू के लिए निकले।
हिंदू महासभा एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया। पुलिस के समझाने पर हिंदू महासभा ने ज्ञापन सोंपा और वापस चले गए।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी है, उसे देखकर छात्रों को गलत विचार आते हैं, अगर जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी जाएगी, तो छात्रों को देश प्रेम के विचार आएंगे।
हिंदू महासभा ने गणतंत्र दिवस वाले दिन एएमयू में धार्मिक नारा लगाने वाले छात्र पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। छात्र पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पर राष्ट्रद्रोह की धारा जोड़नी चाहिए।
हिंदू महासभा ने प्रशासन से कहा कि अगर 72 घंटे में अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो सभी हिंदू संगठन एएमयू में आंदोलन कर एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाएंगे।
✒️ अमूवि में राम मंदिर निर्माण के लिए युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष ने एएमयू वीसी को लिखा पत्र,एएमयू अगर मंदिर बनवाने में असमर्थ है तो युवा जाट महासभा 21 लाख रुपए का देगी चंदा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आदेश चौधरी ने कहा है कि जिस तरीके से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर 26 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर विवादित धार्मिक नारे लगाए जाते हैं, इसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की हर तरफ आलोचना हो रही है इतना ही नहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर पढ़ने वाले हिंदू छात्रों के के लिए किसी प्रकार के धार्मिक स्थल का निर्माण नहीं कराया गया है इसे लेकर कैंपस में पढ़ने वाले हिंदू छात्र काफी असमंजस कंडीशन में रहते हैं कि वह अपने आराध्य भगवानो की किस तरीके से पूजा अर्चना कर सकें लेकिन अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर श्री राम मंदिर निर्माण की मांग भी तेजी से जोर पकड़ती जा रही है पूर्व में भी हिंदूवादी छात्र नेताओं के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर राम मंदिर निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी लेकिन आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आशीष चौधरी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर कैंपस के अंदर शीघ्र राम मंदिर निर्माण कराए जाने की मांग की है।
✒️ शुरुआती गिरावट के बाद 800 अंक उछला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर बंद हुआ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती उठापटक के बाद शेयर बाजार में निचले स्तरों से 801 अंक तक उछला।
सोमवार को सेंसेक्स 169.51 प्वाइंट्स चढ़कर 59,500.41 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,648.95 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में नायका के शेयरों में 5% की तेजी जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।
✒️ भारत जोड़ो यात्रा: पहली बार राहुल को महसूस हुई ठंड, कश्मीर में टी-शर्ट के साथ पहनी पारंपरिक ‘फिरन
घाटी में लगातार बर्फबारी होने से अधिकांश हिस्सों पर सफेद चादर बिछ गई है।
श्रीनगर के मौलाना आजाद रोड पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में कार्यक्रम के बाद राहुल समापन समारोह स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की तरफ जाते समय भूरे रंग का फिरन पहने हुए थे,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा की थी लेकिन सोमवार को उन्होंने श्रीनगर में शीतलहर से बचने के लिए पारंपरिक परिधान फिरन पहना।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपनी सफेद टी-शर्ट के ऊपर बिना आस्तीन की जैकेट और फिर कश्मीरियों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक लिबास में देखा गया। घाटी में लगातार बर्फबारी होने से अधिकांश हिस्सों पर सफेद चादर बिछ गई है।
श्रीनगर के मौलाना आजाद रोड पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में कार्यक्रम के बाद राहुल समापन समारोह स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की तरफ जाते समय भूरे रंग का फिरन पहने हुए थे।
✒️ स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन कृष्णाजंलि में 31 जनवरी को
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलीगढ़ प्रदर्शनी के कृष्णांजलि सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी सम्मेलन 31 जनवरी को 11ः00 बजे से होगा।
सम्मेलन के संयोजक सुरेश चंद्र शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय श्योराज सिंह होंगी, जबकि अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र करेंगे।
सम्मेलन में उत्तराधिकारी परिवारों की सामाजिक व आर्थिक समस्याओं पर गहनता ये चिंतन करने के साथ ही सरकार द्वारा दी गई सुविधा और अन्य बातों पर मंथन किया जाएगा। श्री शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों से सम्मेलन में समय से पहुंचने तथा साथ ही प्रमाण पत्र लाने को कहा है।
✒️ पिछड़े वर्ग की पुत्रियों को शादी अनुदान योजना से लाभान्वित करने के लिये समिति करेगी चयन
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान में कार्यवाही के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे से आहुत की गयी है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने समस्त समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।