
यातायात सी ओ के सघन जाँच के दौरान गाड़िओ का हुआ चालान
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
महराजगंज,शिकारपुर में सड़क दुर्घटनाओं को मद्दे नज़र रखते हुए। पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार सदर यातायात क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे मय फोर्स शिकारपुर चौराहे पर आकर सघन चेकिंग अभियान के द्वारा कई वाहनों का चालान किया है। जिसमे बस UP57AT2342 व दो पहिया वाहन UP56R2406,UP56O8284 और UP56AP4541 आदि सहित कई गाड़ियों का चालान किया। साथ ही उन्होंने यातायात अधिनियमों के बारे में वाहन चालकों को भी सही संचालन के निर्देश भी दिए।उन्होंने यह भी कहा की वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट वेल्ट का प्रयोग करना स्वयं के लिए हितकर होता है, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों को चलाये।