
खबर विशेष
जनपद बलिया के गौरा ….. भीमपुरा में एंजल हॉस्पिटल एंड एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर किया गया आयोजित …….
शिविर में २५७ मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं की गई वितरित …….
*************************************
*************************************
भीमपुरा …..बलिया
संस्कृत में एक श्लोक है परोप काराय सताम विभूतयः इसका अर्थ है परोपकार सज्जनों की संपत्ति होती है।
परोपकार की इसी भावना से जनपद …बलिया के गौरा भीमपुरा में एंजल हॉस्पिटल एवम एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा २५७ मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।
एंजल हॉस्पिटल एवम एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज कौशल एवं डॉक्टर अलका कौशल ने “पूर्वी संसार” द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया की शिविर में आए हुए ज्यादातर मरीज मौसमी बीमारियों नजला , खांसी , जुकाम तथा गठिया , खून की कमी आदि से पीड़ित मिले। सबकी जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई। शिविर में महिलाएं ,बच्चे , बुजुर्ग सभी तरह के मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
बताते चलें कि एंजल हॉस्पिटल एंड एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले महीने यानी दिसंबर २०२२ में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों का डॉक्टर मनोज कुमार कौशल , डॉक्टर अलका कौशल , सुनेश,बलवंत , निशा ,प्रियंका ,गुड्डू ,अजय ,आरती , जनार्दन आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया।