
👉
👉 गोद ली बेटी का DM ने कन्यादान कर कराई शादी, 16 साल पहले माता-पिता की हुई थी हत्या
16 साल पहले अनाथ हुई रश्मि का अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने शुक्रवार को धूमधाम से विवाह संपन्न कराया, इस दौरान बेटी को आशीर्वाद के साथ गिफ्ट भी दिये।
विदित हो कि जब रश्मि 2 साल की थी, तब उसके माता-पिता और नाना की हत्या कर दी गई थी। तब जमीन जायदाद को लेकर रश्मि की जान को खतरा था। रश्मि के पास 52 बीघा जमीन थी,
जिसके वारिस और संरक्षक जिलाधिकारी बने थे और बेटी रश्मि को भी गोद लिया था। पूरे खानदान में कोई नहीं था और जमीन जायदाद को हड़पने के लिए लोगो की नजर लगी थी।
तब नाबालिग रश्मि के वारिस के रूप में जिलाधिकारी सामने आए और गोद लेकर संरक्षण दिया। 18 साल की होने पर रश्मि का विवाह हरदुआगंज के रुकमणी गेस्ट हाउस में अतरौली तहसील के बड़ौली गांव के रहने वाले अभय राज सिंह से कराया गया। इस दौरान करीब डेढ़ सौ जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी संपन्न कराई गई।