दो हफ्ते बाद भी पुलिस नहीं कर पाई घटना का खुलासा
सेवरही में बाइक की डिग्गी से एक लाख दस हजार अज्ञात उच्चकों द्वारा उड़ा लिये जाने का मामला
घटना के खुलासे में हो रही देरी से लोगों में पनप रहा आक्रोश
सेवरही (एसएनबी) अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दावे तो खूब किये जा रहे है लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह सेवरही पुलिस की कार्यशैली को देखकर बताया जा सकता है।स्थानीय उपनगर में संचालित एक बैंक परिसर के बाहर एक व्यक्ति के बाइक की डिग्गी तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा एक लाख दस हजार रूपये उड़ाने की घटना का सेवरही पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर उपनगर के व्यवसाइयों सहित क्षेत्र के लोगों में जहां असुरक्षा की भावना बढ़ रही है वही पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह भी खड़ा होने लगा है।
विदित हो कि बीते दस नवम्बर को बीआरसी सेवरही के शिक्षक संजय कुशवाहा द्वारा नगर पंचायत सेवरही के सीसी रोड पर संचालित पीएनबी बैंक से पैसे निकाल के बाहरी परिसर में खड़ी बाइक की डिग्गी में लगभग एक लाख दस हजार रूपये रख थोड़े अंतराल के लिए बैंक में जाते ही अज्ञात उच्चकों द्वारा बाइक की डिग्गी तोड़ रूपये लेकर फरार हो गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने सेवरही पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की गुहार लगाई गई थी लेकिन घटना के लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी सेवरही पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नही पहुँच सकी है। वही इस घटना को हुए दो हफ्ते का समय पूरा होने को है लेकिन अभी तक बदमाशों के बारें में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वारदात का खुलासा न होने से व्यापारियों में गुस्सा है। जहां पीड़ित व्यक्ति अपने जमा पूंजी की वापसी के साथ दोषियों पर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगा रहा है वही सेवरही क्षेत्र में आये दिन हो रहे वारदातों पर पुलिस की शिथिल कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है। बहरहाल ऐसी अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के निमित पुलिस उच्चाधिकारियों को कोई ठोस कदम उठाने के साथ ही पुलिसिया कार्यशैली की समीक्षा किया जाना भी आवश्यक हो चला है। यह तो अब समय ही बतायेगा कि पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकूश लगाने हेतु क्या ठोस कदम उठाया जा रहा है।,,,,ब्यूरो रिपोर्ट,, अमूल्य रत्न न्यूज, कुशीनगर,,,