गोंडा के युवा सही दिशा की ओर अग्रसर
नर सेवा नारायण सेवा
सहयोग सेवा समर्पण
मेरे पास कल किसी बहन का फोन आया और बोली कि मेरे पति की हालत बहुत सीरियस है लखनऊ में एडमिट है ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है कुछ करिए नहीं तो मेरे पति नहीं बचेंगे मैंने कहा थोड़ा समय दीजिए मैं प्रयास करता हूं आप भी प्रयास करते रहिए मैंने सोशल मीडिया पर मैसेज डाला लगभग 10 मिनट में गोंडा निवासी आशीष सिंह जी का फोन आया मैं लखनऊ ही हूं और जा रहा हूं रक्तदान करने 1 घंटे के भीतर जरूरत मंद तक ब्लड उपलब्ध हो गया ,गोंडा बैठे बैठे ईश्वर की कृपा बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से और गोंडा व प्रदेश के युवाओं के सहयोग से जिस तरीके से लगभग 4000 परिवारों को ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है हम सबके लिए बहुत बड़ी बात है अपने सभी युवा साथियों का मैं दिल से आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और आप सब निरंतर समाज हित के लिए देश हित के लिए हिंदुत्व हित के लिए मेरे हाथों को मजबूत करते रहें प्रभू से यही प्रार्थना है हमारी
👏👏👏👏
सदैव आपका
आनंद विक्रम सिंह अन्नू भैया
जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा
अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू परिषद
नगर पालिका परिषद क्षेत्र गोंडा

