
अत्यंत दुखद राजस्थान के झुंझुनू जिले के बांगड़वा परिवार के दो सगे भाई वीरगति को प्राप्त दोनों ही भाई अपने अपने फैमिली के साथ है दोनों भाई पैरा कमांडो थे जिनमें पिंटू बांगडवा 30 नवंबर 2021 को शहीद हुए थे और कल जयसिंह बांगड़वा भी मां भारती की गोद में समा गए !!
शहीदो की शहादत को कोटी कोटी नमन श्रदांजली ।
अघोषित युद्ध में कब तक किसान कौम के बेटे शहीद होते रहेगे ।
भारत पाकिस्तान के अघोषित युद्ध समाधान तुरन्त होना चाहिए ।
भारत पाकिस्तान के कश्मीर के लफडे़ में किसान कौम के आजतक लाखों बेटे शहीद हो गये हैं इसका स्थाई समाधान होना चाहिए ।
जय किसान जय जवान जय भारत ।