
‘मन की बात’
समाज में रहने वाले लोगों में समाज के प्रति सेवा,सहयोग एवं समर्पण का भाव होना जरूरी है।इनके अभाव में समाज संगठित नहीं हो सकता।जहां समाज में एकता होने से बल व शक्ति मिलती है वही हमे यह भी ध्यान रखना होगा की हमारी यूनिटी का गलत उपयोग न हो।
मौकापरस्त और स्वार्थी तत्व हमारे पिछड़े समाज का दोहन न कर सके,हमे इस बात का चिंतन और मंथन भी करना होगा।जो हमारे हक अधिकारों की बात करेगा वही हम पर राज करेगा।समाज को राजनैतिक क्षेत्र में मजबूती से स्थापित करना एक मिशन है जिसमें हम युवाओं की भूमिका बेहद जरूरी है।
सरकारी नौकरी में हमारी हिस्सेदारी नही है,थानों पर हमारी भागीदारी नही है।अब हम सबको एक साथ रहना होगा,अपने लक्ष्य से नही भटकना होगा।आगामी निकाय चुनाव हो या लोकसभा 2024 का,हम सबको एकजुट होकर अपने नेता को चुनना होगा तभी हमारी भागीदारी पर मोहर लगेगी।
जय श्री राम, जय सहस्त्रबाहु।
Narendra Modi J.P.Nadda Amit Shah MYogiAdityanath Swatantra Dev Singh Bhupendra Singh BJP Uttar Pradesh Brajesh Pathak Keshav Prasad Maurya