
*बाइक चोरी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद*
आकोला । शंकर जाट । पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजेंद्र गोयल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन एवं वृताधिकारी वृत कपासन गीता चौधरी के पर्यवेक्षण में आकोला थानाधिकारी ओंकारसिंह चारण के नेतृत्व में हैड कानि रमेश चंद्र तेली, कॉस्टेबल सूर्यपाल सिंह, कानि पप्पूराम, कानि जितेंद्र द्वारा थाना हाजा के प्रकरण संख्या 84/2021 धारा 379, 411 भादस में गिरफ्तार सुदा अभियुक्तगण कालू पिता भेरूलाल जटिया निवासी रघुनाथ पूरा थाना कपासन एवं मोहन पिता शंकर लाल जटिया निवासी रघुनाथ पूरा थाना कपासन को न्यायालय से पीसी रिमांड पर लिया जा कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त कालू की निशानदेही से मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नंबरी चेचिस नंबर MBLHAR072J4C11117 व मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स बिना नंबरी चेचिस नंबर MBLHA11ATF9K37382 कुल दो चुराई हुई मोटरसाइकिल को जब्त किया । अभियुक्त मोहन जटिया की निशानदेही पर मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स बिना नंबरी चेचिस नंबर MBLHA11EK99LO5367 कुल एक चुराई हुई मोटरसाइकिल को जब्त किया । उक्त तीनों मोटरसाइकिल दोनों अभियुक्तों द्वारा सान्डेश्वर महादेव ताणा से एक व मंडफिया से दो चोरी करना बताया । उक्त सभी मोटर साइकिलों को थाना हाज़ा के प्रकरण में जब्त किया गया है ।