
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सिसवा अमहवा में आंगनवाड़ी भवन का उद्दघाटन कर लोगो को किया सम्बोधित
महाराजगंज, 7 सितम्बर।सूबे की सरकार ने प्रदेश का चतुर्दिक विकास किया है जिसकी चर्चा न सिर्फ देशों में है, विदेशों में भी है।उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने सदर विकास खण्ड के सिसवा अमहवा में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि हमारी सरकार बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो। ताकि सरकार की योजनाओं का महिलाओं एवं शिशुओं को बराबर मिल सके। कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकत्रियों की महती भूमिका होती है।आंगनबाड़ियों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना सराहनीय कार्य किए वह बहुत सम्मान के काबिल है। उन्होंने कहां की आंगनबाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। सरकार की योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने की। आज सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास व सबके प्रयास से प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने का प्रयास कर रहे है।बिना जाती भेद पूंछे समाज के हर वर्ग जो पात्र है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धन, गरीब और जरुरत मंद लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में बदलाव आया है। आज वह आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने 20 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन से जोड़ा है। कहाकि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब से इस देश की बागडोर संभाली है, तब से आज तक उनकी नीतियों और नेतृत्व के केंद्र में गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और युवा रहे हैं।मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत समाज के पिछड़े, वंचित एवं असहाय लोगों को आशियाना देने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान छेड़ी वर्मा, अध्यापिका अनीता पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सी डी पी ओ फरेंदा, वीरेंद्र लोहिया के अलावा तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर व स्थानीय ग्रामवासी मौज़ूद रहे। इसके पूर्व विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा शिलापट्ट का लोकार्पण किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधित व ग्रामवासियों ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।