
*राहुल गांधी आज आएंगे फतेहपुर,हरिओम वाल्मीकि के परिवार के साथ रहेंगे 30 मिनट,प्रशासन सतर्क*
फतेहपुर…….
लोकसभा में नेता विपक्ष रायबरेली सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे तुराब अली का पुरवा पहुंचेंगे।
यहां राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के परिवार के साथ आधा घंटे रहेंगे।इस आधे के कार्यक्रम ने प्रशासनिक अधिकारियों को 42 घंटे तक चकरघिन्नी बनाए रखा।
बुधवार शाम चार बजे राहुल गांधी का कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिला।
इसके बाद से लेकर गुरुवार पूरा दिन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां सिर्फ शहर क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा में रहने वाले हरिओम की गली का चक्कर काट रही हैं।
यह सिलसिला शुक्रवार को सुबह पौने दस बजे राहुल की वापसी तक बरकरार रहेगा।
गुरुवार से कांग्रेसी तो क्या पड़ोस के लोगों को भी हरिओम के परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल गांधी का कार्यक्रम सुबह जल्दी होने से गुरुवार रात से ही हरिओम के घर ही नहीं आसपास की गलियों और पुराने जीटी रोड तक के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
गुरुवार सुबह 11 बजे ही जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह अफसरों के काफिले के साथ तुराब अली का पुरवा पहुंचे।
सीओ सिटी और एडीएम भी साथ में थे।
अफसरों की गाड़ियां जैसे ही हरिओम की गली में पहुंची, गली के मुहाने तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहनों का आवागमन रोक दिया।
लोगों को चक्कर काटकर अपने घरों तक जाना पड़ा।
लगभग एक घंटे तक डीएम और एसपी हरिओम के परिजनों से मिले और राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कराते रहे।
पैदल आने-जाने वालों को ही गली में प्रवेश दिया गया।
लगभग एक घंटे बाद जब डीएम और एसपी लौटे, तब पुलिसकर्मियों ने वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
डीएम और एसपी के जाने के बाद शुरू हुआ सुरक्षा व्यवस्था और सफाई का सिलसिला जारी रहा।
बिजली विभाग के कर्मियों को बुलाकर विशेष लाइन हरिओम के घर तक खींची गई, ताकि गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह बिजली की कोई अव्यवस्था न हो।
नगर पालिका ने सफाई कर्मियों की टीम लगाकर सड़कों से कूड़ा और नालियों से सिल्ट उठवाई।
इस दौरान ग्रामीण बोले,ऐसे ही बीच-बीच में वीआईपी आते रहे तो सफाई बनी रहेगी।
इसके बाद जितने भी अधिकारी मौके पर पहुंचे, सभी अपनी गाड़ियों से संकरी गलियों से पूरे रूट की सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे।
गुरुवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खुद कुर्सी डालकर हरिओम के घर पर डटे रहे।
इस दौरान किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दिया गया।
एक तरह से पूरा परिवार नजरबंद सा रहा।
तीन बजे के बाद भी बाहर तैनात फोर्स ने घर के भीतर आने-जाने की मनाही रखी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारी परिवार से उनकी प्रमुख मांगे और राहुल गांधी से की जाने वाली प्रमुख बातों के बारे में ही चर्चा करते रहे।
बता दें कि फतेहपुर जिले के तुराब अली का पुरवा निवासी हरिओम वाल्मीकि एक अक्तूबर को रायबरेली जिले के ऊंचाहार ससुराल जा रहे थे।
रात लगभग एक बजे ऊंचाहार के लोगों ने हरिओम को चोर समझ पीटकर मार डाला था।
हरिओम के पिता का दावा था कि इस दौरान उसने नाम-पता भी बताया, राहुल गांधी का नाम लिया, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और पीटकर मार डाला।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर राजनीति गर्मा गई।