एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प — सरदार पटेल जयंती पर बीजेपी ने किया कार्यक्रमों का ऐलान
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, 24 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल के त्याग, समर्पण और दृढ़ संकल्प की बदौलत ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पटेल जी के आदर्शों को जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।
जिला प्रभारी ने कहा कि सरदार पटेल जी की जयंती केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि एकता, अखंडता और सेवा की भावना को पुनः जागृत करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस अवसर पर एकता दौड़, संगोष्ठी और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को उनके योगदान की प्रेरणा मिले।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय ने भी सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने 562 रियासतों को एक भारत में जोड़कर सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक पार्टी द्वारा कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
कार्यक्रमों के तहत 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होगा।
दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सभी बूथों पर पुष्पांजलि के साथ पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
1 से 7 नवंबर तक सभी विद्यालयों में निबंध, भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता होंगी।
7 नवंबर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फूल वर्षा की भी विशेष व्यवस्था रहेगी।

