
गोरखपुर में सीएनजी आज से ₹5 और महंगा, पेट्रोल से भी पार पहुंचा सीएनजी
रिपोर्ट-रमाकान्त जायसवाल
महंगाई से जूझ रही जनता को आज सुबह एक और झटका मिला है। झमाझम बारिश के बीच जब लोग अपनी गाडियां सीएनजी पंप स्टेशन लेकर पहुंचे तो उन्हें जोर का झटका लगा। टोरेंट कंपनी ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। सीएनजी अब पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई है।
मंगलवार सुबह गोरखपुर में सीएनजी की कीमतों में प्रति किलोग्राम पांच रुपये की वृद्धि की गई है। टोरेंट की ओर से यह अब तक की एकमुश्त सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है।
इसके साथ गोरखपुर में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 97 रुपये हो गई है। पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यानी सीएनजी पेट्रोल से भी महंगी हो गई है।
पिछले साल गोरखपुर में सीएनजी 68 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही थी। इसके बाद से कीमतों में लगातार वृद्धि का दौर जारी है।
थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर कीमतें बढ़ती जा रही हैं। पिछले सात महीने में सीएनजी प्रति किलोग्राम 29 रुपये महंगी हो चुकी है।