
गुरुग्राम – ऑन लाइन डीलीवरी के नाम पर ठग्गी करने वाले तीन गिरफ्तार
लिंक भेज कस्टमर का खाता कर देते थे साफ
अगर आप भी आनलाइन डीलीवरी मंगवाने के शौकीन है तो सावधान हो जाइए।
गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो ऑनलाइन के नाम पर लोगो को लाखों रुपए का चूना लगा चुके है।
इतना ही नही गिरोह के सदस्य लिंक भेज ग्राहक के खाते को भी साफ कर दिया करते थे।
एसीपी क्राइम की माने तो अब तक गिरोह के सदस्य देश भर के कई लोगो को अपना शिकार बना चुके है।
साइबर क्राइम की टीम ने तीनों आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है आरोपियो की पहचान जावेद तस्लीम खान व शागिर्द के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियो के पास से 4 मोबाइल फोन,
एटीएम कार्ड,
डेबिट कार्ड
सिम कार्ड और हजारों रुपए की नगदी बरामद की है।
एसीपी क्राइम की माने तो आरोपी शातिर है और इन्होंने सेक्सटॉर्शन की भी साइट बना रखी थी ,
जिस पर वीडियो कॉल कर ये ग्राहक को फसाते थे । साइट पर स्वयं भी न्यूड हो कर ग्राहक से बात करते थे और उसका स्क्रीन शाट लेकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहे थे।
पुलिस टीम ने आरोपियो के पास से 47 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है।
पुलिस इनकी क्राइम कुंडली खंगालने में जुट गई है।
एसीपी क्राइम की माने तो पिछले 6 से 7 महीनों के दौरान इन लोगो ने लाखों रुपए की कमाई की है।
इनके खाते में 25 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की हुई थी।
पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
आनलाइन डीलीवरी के नाम पर ठग्गी करने और सेक्सटॉर्शन के नाम पर ब्लेक मैल करने वाले तीनो शातिर अपराधियो को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
वही पुलिस ने आम जन से अपील की है कि आनलाइन डीलीवरी मंगवाने से पहले पूरी जांच कर ले और उसके बाद ही पेमेंट करे।
नही तो इस तरह के ठग्ग उनकी कमाई पर हाथ साफ कर सकते है।
सतर्क रहें