गुजैनी पुलिस की गिरफ्त से दूर दबंगों ने फिर कवरेज पर जा रहे पत्रकारों के ऊपर किया जानलेवा हमला
पूरा मामला कानपुर नगर के गुजैनी थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती गुजैनी मायापुरम का
कुछ दिनों पहले पत्रकार के भतीजे व कैमरामैन के ऊपर दिनदहाड़े किया था जानलेवा हमला व की थी किडनैप करने की कोशिश जिसमें वह नाकाम हुए थे
कैमरामैन व पत्रकार के भतीजे को गंभीर चोटे आई थी,
जोकि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था,
काफी तादाद में दबंगों ने पत्रकार के भतीजे व कैमरामैन को जान से मारने की कोशिश की थी ,
जिसको लेकर पत्रकार व कैमरामैन के भतीजे ने गुजैनी थाने में अभियोग पंजीकृत कराया था ,
जिसमें कि अपराधी फरार चल रहे हैं
अंशू पासी,
टंकल पासी ,
चावली करन पासी,
मन्नु बिहारी,
विशाल ,
शिवम् पासी,
भुंजा
इनके ऊपर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज है ,
फिर भी यह पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं
बिती दिनांक 31/07/2022 दिन रविवार को फिर पत्रकार व उसके साथी के ऊपर किया जानलेवा हमला,
हमले में पत्रकार के साथी को गंभीर चोटें आई हैं
हमले के बाद पुलिस ने एक आरोपी शिवम् पासी को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार ये अपराधि नौबस्ता थाना क्षेत्र के मौरम मंडी में रहते हैं
वहीं पर थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि विधिक कार्रवाई की जाएगी
✍️

