ग्राम पंचायत कुइयां कंचनपुर के कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण आक्रोशित
$ दो माह से फिंगर लगवाकर नहीं दे रहा राशन ।
$ शिकायत मिलने पर मौके पर पहुँची पूर्ति निरीक्षक वन्दना तिवारी ने किया जाँच
सिन्दुरिया
विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कंचनपुर के कोटेदार की मनमानी वर्तमान में सिर चढ़कर बोल रही है ।
क्योंकि वह गत दो माह से गाँव के राशन कार्ड धारकों से फिंगर प्रिंट मशीन में उनका फिंगर लगवा ले रहा है और उन्हें राशन नहीं दे रहा है । जो उसकी दबंगई का स्पष्ट प्रमाण है ।
जिसके कारण यहाँ के ग्रामीणों के मन में कोटेदार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है ।
ऐसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र ,
दिनेश ,
वंशी ,
राधेश्याम ,
विनोद ,
दलसिंगार ,
रामधनी ,
केदार ,
जवाहर आदि ने जिला पूर्ति अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए कोटेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की माँग किया था ।
जिसके क्रम में गुरूवार को मौके पर पहुँची पूर्ति निरीक्षक वन्दना तिवारी ने राशन कार्ड धारकों को बुलवाकर उनसे पूछताछ किया और पूरी जानकारी प्राप्त किया ।
साथ ही कोटेदार से भी गहन पूछताछ किया ।
इसके उपरान्त उन्होंने ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया ।
इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक वन्दना तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुँच कर मेरे द्वारा जाँच की गयी है ।
यदि कोटेदार दोषी है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

