एक पत्नी की जिद्द ….. बच्चे अनाथ हो गए
बड़वानी में महिला हेल्थ अफसर ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी है।
पति इंदौर में डॉक्टर हैं।
पति के अनुसार पत्नी ने इस बात से नाराज थी कि उसे दिवाली में मंगलसूत्र नहीं दिलवाया था। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में आज एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने कथित तौर पर पति द्वारा मंगलसूत्र नहीं लाकर देने के चलते नर्मदा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि 40 वर्षीय अंगूर बाला लोनखेड़े ने आज छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के 125 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि SDRF की टीम ने उन्हें बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।पति इंदौर में डॉक्टर हैं। पति के अनुसार पत्नी ने इस बात से नाराज थी कि उसे दिवाली में मंगलसूत्र नहीं दिलवाया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंगूरबाला के पति डॉक्टर कृष्णा लोनखेड़े ने बताया कि वह काफी जिद्दी थी और सोने का मंगलसूत्र लेने की जिद कर रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पुत्री के लिए गहना खरीदा था, उस समय उसे मंगलसूत्र लेने के लिए कहा था। लेकिन उसने अधिक कीमत होने का हवाला देते हुए लेने से मना कर दिया था। इसके बाद जब मैंने सोने का ब्रेसलेट लिया तो उसने कहा कि अपने लिए ब्रेसलेट खरीद लिया लेकिन मेरे लिए मंगलसूत्र नहीं ला कर दिया।जब उसे यह कहा कि पहले लेने के लिए कहा था, तब तुमने मना कर दिया। तब उसने कहा कि आपने ऊपरी मन से बोला था, आप मुझसे प्यार नहीं करते हो। आज भी इसी बात पर नाराज होकर वह स्कूटर लेकर निकली। हमने 112 पर फोन लगाने के साथ-साथ उसके पीछे गए, लेकिन जब तक पहुंच पाते, वह नर्मदा में कूद चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू किया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी कि विवाद की वजह कुछ और तो नहीं है।

