
*राजेशकुमार पहाडिया बने खटीक समाज राष्ट्रीय संघठन मंच राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री*
आकोला । शंकर जाट । खटीक समाज राष्ट्रीय संघठन मंच के कौर कमेटी अध्यक्ष छाजुलाल नावरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशनलाल पहाडिया, राजस्थान प्रदेशअध्यक्ष रमेश बंशीवाल की सहमति द्वारा मंच के राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर ताणा के राजेश कुमार पहाडिया को नियुक्ति दी गई । जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । यह जानकारी खटीक सेना चित्तौड़गढ़ के महामंत्री ब्रजेश खटीक आकोला ने दी । इससे समाज के चमन खटीक ताणा, सन्जु, ब्रजेश आकोला, भरत खटीक, मागीलाल, कमलेश, राजेश, राकेश, सज्जन, विनिति, नारायणलाल, मदनलाल, भेरूलाल चोहान, सोहनलाल चोहान आदि समाज जन मे खुशी का माहोल है ।