
🙏 बुलाकी दास 🙏
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के हाथ में न है किन्तु किसी को दुख न पहुँचे, यह तो आप के हाथ में ही है हमेशा दूसरों का साथ दे, पता नहीं ये पुण्य ज़िंदगी में कब आपका साथ दे जाए।।
हमारा दिमाग कचरा रखनें का पात्र नहीं है जो इसमें हम दूसरों के लिए क्रोध अभिमान और ईष्या रखें हमें इसमें दूसरों के लिए प्यार सम्मान और अपनापन रखना चाहिए।।
ईश्वर नें हम सभी को एक ही मिट्टी से बनाया है बस फर्क सिर्फ इतना है कि कोई बाहर से खूबसूरत है कोई भीतर से लेकिन जो इंसान बाहर और भीतर दोनों से खूबसूरत होता है वही लोगों के दिलों को जीत पाता है।।
रिश्ते तो खुली किताब की तरह होते हैं निभते वहीं हैं जहां दिलों में फरेब ना हो सबसे बेहतर रिश्ते वह होते हैं जो दूसरों में कमियों को नहीं खूबियों को देखते हैं।।
जिस समय हमारा मन अपने से जुड़े हर रिश्ते के लिए शुभ और अच्छा सोचना प्रारंभ कर देता है सुख और शांति उसी समय हमारे जीवन में प्रविष्ट कर जाती है।।
जीवन में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा कुछ बोलनें से पहले इतना जरूर सोचिए कि हमारे द्वारा बोले गए शब्दों से किसी को कष्ट ना पहुंचे।।
अंधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिये परंतु अपने जीवन रूपी दिये को जलाने में समय लगाइये दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं खुद को ऊंचा उठाने में समय लगाइये।।
दूसरों के दुःख के बारे में जानकर कभी खुश ना हों क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका आने वाला समय कैसा होगा इसलिए हमेशा हर किसी के लिए अच्छा ही सोचें।।
याद रखें कि किसी घर में एक साथ रहना परिवार नहीं कहलाता बल्कि एक साथ जीना एक दूसरे को समझना
और एक दूसरे की परवाह करना ही परिवार कहलाता है।।
🙏 जय श्री राम जय जय राम जय हनुमान 🙏
🙏 आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो 🙏