सेवरही अशोक रौनियार हत्याकांड मामले में बीजेपी कार्यकर्ता पीड़ित परिवार द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आन्दोलन में मिला शेरे पुर्वांचल पडरौना के पुर्व सांसद बालेश्वर यादव का समर्थन जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक समाजवादी पार्टी साथ रहेगा बालेश्वर यादव।
सेवरही राम जानकी मंदिर के प्रांगड़ में पिडित परिवार रमेश गुप्ता अपने भाई के हत्यारे को गिरफ्तारी को लेकर सत्याग्रह आन्दोलन छह दिन से लगातार कर रहे हैं शोशल साइट पर समाजवादी पार्टी के पुर्व विधायक राधेश्याम सिंह ने पीड़ित परिवार के साथ देने की बात शेयर की थी और जरुरत पड़ने पर खुद आन्दोलन करने की बात कही है इसके बाद आज पुर्व सासंद जी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से हाल चाल लिए और कहा कि इस सरकार में न्याय मिलना बडी मुश्किल है पता चला है कि पीड़ित परिवार भाजपा का ही कार्यकर्ता रहा है मगर हम लोग पार्टी न समझकर इंसान समझ कर पिडित परिवार को मदद करेंगे और मै पुलिस कप्तान से इस मामले में बात कर रहा हूं आखिर क्यों नहीं मिल रहा इंसाफ।
इस मौके पर उपस्थित आन्दोलन कारी रमेश गुप्ता दिनेश गुप्ता राहुल गुप्ता अर्थराज यादव पुर्व जीला पंचायत सदस्य मनान अल्ली जी लालमन यादव व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल दिनेश यादव महेश शाही भोला भृगुराशन यादव अजय सिंह सुरेश सिंह मौके पर रहे,,,रिपोर्ट,, ब्यूरो चीफ अमूल्य रत्न न्यूज कुशीनगर