
*भगवान परशुराम के जन्मोत्सव व अक्षयतृतीया के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
*अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता चौरी चौरा*
*गोरखपुर।*/चौरी चौरा के महदेवा स्थित सेंट्रल एकाडमी के प्रांगण में परशुराम जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय के नेतृत्व में मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय, चौरी चौरा क्षेत्राधिकारी डॉ आख़िलानन्द उपाध्याय,चौरी चौरा थाना प्रभारी मनोज पांडेय,झंगहाँ थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, करमहा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिओम पाण्डेय सहित क्षेत्र के अन्य प्रतिष्टित लोग उपस्थित रहे। चौरी चौरा क्षेत्राधिकारी डॉ आख़िलानन्द उपाध्याय ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की भगवान परशुराम का जन्म अक्षयतृतीया कों हुआ जो आज भी अजर अमर है। मुख्य अतिथि सत्या पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम के मार्ग पर चलते हुए सदैव सच्चाई का साथ देना चाहिए। उन्होंने इनके जीवन परिचय का उदाहरण देते हुए लोगो से उनके बारे में जानने की प्रेरणा दिया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति एक हिन्दू वादी संगठन है। इस संगठन से देश के अलग अलग राज्यों के लोग जुड़े हुए हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, पत्रकारो व चौरी चौरा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभ्रात लोगों को अपने संस्था के द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी भारतीय संस्कृति लोक परम्परा व समाज के बारे में जाकरुक करने वाले कार्यक्रम किए जायेंगे।