
जेल बाईपास रोड पे निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
गोरखपुर(रा०चि०)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरदगवां से कौआबाग तक 196 करोड़ की लागत से 8.56 किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट के विस्तृत अवलोकनोपरान्त निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जाये और कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने इसके उपरान्त निर्माणाधीन डक का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविद्र गौड़, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द आदि मौजूद रहे।