
*न्यायालयों में लंबित मुकदमों का निस्तारण करें एसडीएम व तहसीलदार- जिलाधिकारी*
*गोरखपुर।*/जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में जनपद के समस्त तहसील के एसडीएम तहसीलदार व एसडीएम व तहसीलदार के पेशकार के साथ बैठक किया।डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने तहसील के न्यायालयों में लंबित मुकदमो का अंबार लगने से नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम व तहसीलदार तथा न्यायालयों में पेशकार को निर्देशित किया कि अपने-अपने न्यायालय के मुकदमों का निस्तारण प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर मुकदमों का सुनवाई कर निस्तारण बिना किसी भेदभाव के बिना किसी दबाव में निस्तारण करने का कार्य करें जिससे वर्षों से लंबित मुकदमों का निस्तारण हो सके। और वादी व प्रतिवादी को न्याय संगत न्याय मिल सके। साथ में ही जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि अपने-अपने तहसील में आए हुए आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण बिना किसी दबाव व भेद भाव के वादी से वार्ता करने के बाद आइजीआरएस प्रकरणों को मौके मुआयना करने के बाद निस्तारित करने का कार्य करें जिससे आईजीआरएस प्रकरणों का अंबार ना लग सके और समस्याओं का समय से समाधान हो सके जिससे फरियादी को इधर उधर भटकना ना पड़े और फरियादी को न्याय संगत न्याय मिल सके। बैठक में प्रमुख रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसबीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम चौरी चौरा रजत वर्मा एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा एसडीएम सहजनवा सुरेश राय तहसीलदार सदर वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।