
राज्य स्तरीय एडूलीडर्स अवार्ड के लिए महराजगंज के दो शिक्षक हुए चयनित
– शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी और सुशील शाही को बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ सतीश द्विवेदी 2 सितम्बर को करेंगे सम्मानित
महराजगंज
शिक्षक ही राष्ट्र और बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक ही वह जौहरी है जो बच्चों की पहचान करते हैं। जिंदगी में यदि कोई सफल होता हैं तो वह इसका श्रेय माता- पिता के बाद जिनको देता है वह है शिक्षक। बच्चे तो महज मिट्टी होते है जिसको किसी भी रूप में ढालने का काम कुम्हार रूपी शिक्षक ही करते हैं। शिक्षक ही बच्चों में सही गलत का फर्क सिखाते हैं जिससे चरित्र निर्माण के साथ ही साथ सही मार्गदर्शन भी मिलता है । जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। उपरोक्त बातें सत्य कर दिखाया है महराजगंज के दो शिक्षकों डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी तथा सुशील कुमार प्रसाद शाही द्वारा कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा शिक्षा स्तर को ऊपर लाने के लिए बाल अखबार ‘नवाचार’, ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, ई पाठशाला तथा शैक्षिक नवाचार और अन्य माध्यम से पढ़ाई कराने तथा शैक्षिक नवाचार के लिए एडूलीडर्स अवार्ड 2021 के लिए चयनित किया गया है।
गौरतलब हो कि एडूलीडर्स उत्तर प्रदेश के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी प्रदेश के नवस्फूर्त और नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पूरे प्रदेश के शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे जिसे राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा वेरिफिकेशन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें महराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में कार्यरत शिक्षक डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी तथा फरेन्दा के प्राथमिक विद्यालय सेमराडाढी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक सुशील कुमार प्रसाद शाही का चयन प्रदेश स्तरीय कमेटी ने एडूलीडर्स अवार्ड 2021 के लिए किया है। जिसमें चयनित उक्त दोनों शिक्षकों को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ सतीश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा के पूर्व महानिदेशक तथा वर्तमान में गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय कुमार आनंद तथा एडूलीडर्स उत्तर प्रदेश के संस्थापक और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डाॅ सर्वेष्ठ मिश्र द्वारा 2 सितम्बर को गोरखपुर में सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब हो कि घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में कार्यरत शिक्षक डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी लगातार बेहतर शैक्षिक गतिविधियों, नवाचारी गतिविधियों, शासकीय कार्यों एवं अन्य दायित्वों का सक्रिय रूप से निर्वहन करते रहे है। जिसके परिणामस्वरूप उनको देश और प्रदेश के कई संस्थाओं के द्वारा सम्मान और पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। आज के दिन उनके इस सम्मान से मित्र शिक्षकों और परिवार वालों में हर्ष है एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहने बधाई दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज ओमप्रकाश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिसवा श्याम सुन्दर पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली विनय शील मिश्र, टाउन एरिया घुघली के पूर्व चेयरमैन बीरेन्द्र सिंह, गुरू गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया के प्रबंधक राजेश सिंह, एआरपी डाॅ नित्यानंद मिश्र, एसआरजी कृष्ण मोहन पटेल, लव कुश वर्मा, ब्रह्म स्थान मठ जोगिया के महंथ बालक दास, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्ता, वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष महराजगंज परदेशी रविदास, भाजपा महिला मोर्चा कुशीनगर की जिलाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा पाण्डेय, कुशीनगर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा, कुशीनगर सांसद विजय दूबे, खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, कसया विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ आइएएस एवं यूपीएससी ट्रेनिंग सेक्रेटरी अमरनाथ दुबे, आईएफएस राकेश त्रिपाठी, शिक्षक संकुल रिजवानुल्लाह खान, राजेश उपाध्याय, अरविन्द गौड़, श्रीमती विमलेश गुप्ता, नवाचारी शिक्षक नागेन्द्र चौरसिया, प्रधानाध्यापिका अनीता सिंह खरवार, हीरालाल यादव, शिक्षक अतुल कुमार मिश्र, अनिल कुमार, भुरेलाल आदि ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।