
दिवाली का पर्व नजदीक है। हर कोई इसकी तैयारियों में लगा हुआ है।
कितना भावुक व हैरान कर देने वाला पत्र है, सभी जीव के जिंदगी में ऐसा हो सकता है मगर ईश्वर किसी के साथ ऐसा ना होने दें हमारी अपनी यही सोच है।
ईश्वर अपने मर्जी का मालिक है।
सभी को अपने कर्मों की सजा जरूर मिलनी है चाहे देर से ही सही इसलिए कर्म अच्छे करें ……. सब ठीक हो जाएगा
इस बीच दिवाली को लेकर एक 21 साल के युवक की रेडिट पर ऐसी पोस्ट लिखी है,
जिसनें लाखों लोगों को झकझोर दिया है।
युवक ने लिखा है कि दोस्तों कैंसर जीत गया और मैं हार चुका हूं। उसने दिवाली से पहले अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा कि शायद मैं इस वर्ष जिंदा ना बचूं।
रेडिट पर युवक के इस पोस्ट में बताया कि कई महीनों की कीमोथेरेपी और अस्पताल में रहने के बाद, डॉक्टरों ने उपचार के सभी विकल्प समाप्त कर दिए हैं।
जिसके चलते वह इस वर्ष संभवतः जिंदा नहीं रह पाएगा।
युवक के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों को इमोशन कर दिया है।
हजारों लोगों ने प्रार्थनाएं की है।
युवक ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुनिए सब लोग,
मैं 21 साल का हूं।
मुझे 2023 में स्टेज 4 कोलोरेक्टल कैंसर का पता चला था।
इतने कीमोथेरेपी सेशन और अस्पताल में रहने के बाद,
जितना मैं गिन भी नहीं सकता,
डॉक्टरों ने मुझे बता दिया है कि अब कुछ भी करने को नहीं बचा है।
मैं शायद इस साल के अंत तक जीवित नहीं रह पाऊं।
दिवाली जल्द ही आ रही है, और सड़कों पर रोशनी अभी से दिखाई देने लगी है।
यह जानकर दुख हो रहा है कि मैं उन्हें आखिरी बार देखूंगा।
मुझे वो रोशनी, वो हंसी और वो शोर बहुत याद आएगा।
जिंदगी को चलते देखना अजीब लगता है जबकि मेरी जिंदगी चुपचाप खत्म हो रही है।
मुझे पता है कि अगले साल…….
कोई और मेरी जगह दीये जलाएगा और मैं बस एक याद में ही रहूंगा।
#Cancer